Surprise Me!

KumKum Bhagya | पूर्वी की लड़ाई सच्चाई के लिए! | 31 December | Zee TV

2024-12-31 281 Dailymotion

ज़ी टीवी के शो कुमकुम भाग्य में आगामी एपिसोड रोमांच से भरपूर होगा, जहां नेत्रा अपनी आज़ादी के बदले पूर्वी की सच्चाई उजागर करने में मदद करने के लिए राज़ी हो जाती है। वहीं, मोनिशा ख़ुशी को लेकर डरी हुई है, क्योंकि उसे लगता है कि आरवी अब भी ख़ुशी से प्यार करता है। ख़ुशी का मज़बूत इरादा और चालाकी मोनिशा के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। क्या पूर्वी सच्चाई सामने लाकर मोनिशा को बेनकाब कर पाएगी?

Buy Now on CodeCanyon